मंडी में दिखा किसानों का उत्साह, बेचा 2200 क्विंटल सोयाबीन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में मंडी प्रारंभ होने से किसानों को लाभ मिल रहा है। इस बार उन्हें अपनी फसल का उचित भाव मिल रहा है। मंडी चालू होने से सोयाबीन की आवक भी बढ़ी है, जिससे पेटलावद मंडी को भी लाभ होगा। पूर्व में यह सोयाबीन भाव के अभाव में आसपास के दूसरे जिलों में जाता था जो कि अब पेटलावद मंडी में ही बिक रहा है।
सोमवार को पेटलावद मंडी में सोयाबीन की रिकार्ड आवक रही, जिसमें अभी तक का सर्वाधिक 2200 क्विंटल सोयाबीन आया, जिसमें से 750 क्विंटल सोयाबीन सीड्स व्यापारी नेमचंद्र बरबेटा ने खरीदा, जो कि सबसे ऊंचे भाव 3041 से 3141 के भाव में खरीदी की गई, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिला। इसके साथ ही राजश्री अशोक पटवा बामनिया ने भी अधिक सोयाबीन की खरीदी की। वहीं अभय कटारिया ने गेहूं की खरीदी 2275 रूपए क्विंटल में की। इसके साथ ही मक्का 1361 रूपए क्विंटल में बिका, फुवाडियां 1800 रूपए के भाव में बिका, कपास डीसीएच 5600 रुपए में बिका। मंडी प्रारंभ करने में मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, मंडी सचिव उत्सवलाल गुप्ता, लेखापाल सत्यनारायण व्यास और राजेंद्र शुक्ला के अथक प्रयास रहे, जिसके चलते आज पेटलावद नगर में एक माह से मंडी चल रही है। मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की मंशानुसार मंडी में किसानों को लाभ मिल रहा है, जिससे खेती लाभ का धंधा बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.