बनी पम्पावती जल उपभोक्ता के चुनाव में गोपाल पाटीदार ने ठाकुर भूपेंद्रसिंह को 203 वोटों से हराया

0

thumb_colourbox11962281झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की तत्काल रिपोर्ट-
बनी पम्पावती जल उपभोक्ता समिति के वार्ड 3 के चुनाव में रामनगर के गोपाल पाटीदार विजय घोषित किया जा चुके है वार्ड एक दो चार पांच और छह में निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके थे लेकिन वार्ड 3 में गोपाल पाटीदार और ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर के बीच चुनाव होने थे आज हुवे चुनाव में गोपाल पाटीदार विजय हो चुके है यहां कुल 523 मतदाता थे जिसमें से 222 मतदाताओं ने अपना मतदान किया 1 वोट निरस्त हुवा रामनगर के गोपाल पाटीदार को 212 वोट मिले वही ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर को मात्र 9 वोट मिले। इस तरह से गोपाल पाटीदार ने ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर को 203 मतों से पराजित किया है। बताया यह भी जा रहा है कि ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर ने नाम वापसी के बाद चुनाव को लेकर कोई प्रचार प्रसार भी नहीं किया यहां तक की उनकी और से बूथ पर भी किसी को नहीं बैठाया गया था ऐसे में गोपाल पाटीदार के पक्ष में एक तरफ मतदान हुआ । कई लोगो को ये आश्चर्य है कि आखिर नाम वापसी के बाद चुनाव के रात तक भी ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर की और से कोई प्रचार प्रसार क्यों नहीं हुवा यहां तक की उन्होंने अपने किसी समर्थक को ये भी नहीं बताया कि उन्होंने इस चुनाव के लिए फार्म भी भरा है। यही कारण रहा की गोपाल पाटीदार के पक्ष में एक तरफा मतदान हुआ और ठाकुर भूपेंद्रसिंह राठौर को महज 9 वोट ही मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.