वर्षो बाद बामनिया में लगेगा मां अम्बिका माता मवेशी मेला

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
धीरे-धीरे हम अपनी परम्पराओं और सांस्कृतिक आयोजनों से दूर होते चले जा रहे है। एक समय था जब अश्विन सुदी पूर्णिमा का समीपस्थ गांव खवासा में महावीर मवेशी मेला लगता था, तो बामनिया में कार्तिक सुदी पूर्णिमा पर अम्बिका माता मवेशी मेला लगता था, किंतु लगभग पिछले 10 वर्षो से हम इस पारम्परिक और सांस्कृतिक आयोजन को भूल सा गये। इसे राजनेताओं की कमजोर इच्छाशक्ति कहे या प्रशासनिक निष्क्रियता। इस परम्परा को एक बार पुन: जीवत करने का प्रयास वर्तमान उपसरपंच-अजय जैन, सरपंच-झालीबाई पप्पू एवं सचिव-हेमंत गरवाल ने किया। इस वर्ष कार्तिक सुदी नवमी 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मां अम्बिका माता मवेशी मेला आयोजित किया जा रहा हैं। जिस में कई प्रकार के आकर्षक झूले-चकरी आदि मनोरंजन के साधन आएंगे। साथ ही समीपस्थ राज्य -गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि से अच्छी प्रजाति के पशुओं की आवक क्रय-विक्रय हेतु होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.