एटीएम ने करवाई फजीहत, धनतेरस के दिन घंटों कतारे में खड़े रहे उपभोक्ता

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर का वैसे तो 4 एटीएम है, लेकिन त्योहारों का समय है और दो एटीएम बंद पड़े हैं एक ही एटीएम ही नोट उगल पा रहा है। शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार होने के कारण एक ही एटीएम उपभोक्ता की दिनभर कतारें लगी रही। 2 से 3 घंटे कतार में खड़े रहने के बाद एटीएम से राशि निकाल पा रहे है। वैसे तो नगर मे एसबीआई के 3 एटीएम लगे है परन्तु कुम्हारवाडा चौराहा के एटीएम एवं चेनपुरी पेट्रोल पंप के समीप लगे एटीएम धनतेरस का त्योहार होने के बाद भी राशि नहीं रखी जिस कारण पूरा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोग पीपली चौराहे पर लगे एटीएम पर घंटों तक कतार लगा कर खड़े रहे। त्योहार के समय पर हो रही ऐसी समस्याओं के चलते एटीएम उपभोक्ता खासा नाराज नजर आए और बैंक की व्यवस्थओं पर प्रश्न उठाए।
परेशानी की जुबानी-
इस बारे में राकेश राठौड़ का कहना था कि 2 घंटे से लाइन में लगे है लगता है धनतेरस का त्योहार है। वही इमरान खान का कहना था कि शहर में यही एटीएम चल रहा है उसमे भी दो मशीन में से एक ही मशीन चल रही है। इसी के साथ संजय डामर ने कहा कि चेनपुरी और चर्च गली के एटीएम में रुपए नहीं है जिससे पीपली चौराहे के एटीएम पर लोड बढ़ गया है। एटीएम को हाथ में लेकर काफी देर से लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे प्रकाश वसुनिया ने कहा कि त्योहारों का समय है और एटीएम में राशि नहीं है, बैंक को व्यवस्था करनी चाहिए थी, सोचा था कि एटीएम से समय की बचत होगी, लेकिन आप देख सकते हैं कितने लोगों के समय की बचत बैंक कर रहा है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.