धनतेरस पर बाजार हुए गुलजार, आभूषण-बर्तन व बाइक की हुई जमकर खरीदी

May

8 झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
धनतेरस पर बाजार में रौनक नजर आई। पूरा बाजार खचाखच भरा नजर आया। शुभ मुहूर्त में लोगों द्वारा खरीदी की गई। धनतेरस पर विशेष कर खरीदा जाने वाना बर्तन एवं सोना-चांदी की दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीदी की। नगर के ज्वेलर्स विश्वास सोनी, महेन्द्र सोनी, अभिषेक मेहता ने बताया कि अभिजीत मुहूर्त पर लोगों ने जमकर खरीदी की। विशेष कर चांदी के सिक्केे एवं चांदी के आभूषणों की बिक्री हुई। बर्तन व्यापारी धर्मेन्द्र मिंडा एवं भरत कसारा ने बताया कि नॉनस्टीक एवं आधुनिक बर्तनों की डिमांड ज्यादा रही। व्यापारियों द्वारा अवसर पर ग्राहकों के लिए कई स्कीम भी दी गई। नगर का प्रमुख आजाद चौक पर फूलमाला एवं मवेशियों को सजाने के सामानों से सुसिज्जत रहा जहां सुबह से जमकर भीड़ नजर आई। अवसर पर वाहनों की बिक्री भी हुई। वाहन डीलर शैलेष कांकरिया, निखिल व्होरा, महावीर गादिया ने बताया कि वाहन खरीदारों द्वारा धनतेरस के शुभ मुर्हूत के लिए वाहनों की बुकिंग पहले से करवा दी गई थी जिनकी डिलेवरी आज कर दी गइ। युवाओं में रेसिंग बाइक बाइक को लेकर खासा उत्साह देखा गया और उन्हें इसे खरीदी।
फोटो-8, 9