नपा सीएमओ पर सफाई कर्मियों ने किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
नगरपालिका के सीएमओ को विभागीय कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए नपा कार्यालय के हाल में पीटा। सीएमओ को सीने, जबड़े और हाथ-पैरो में गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से गंभीर चोट को देखते हुए इंदौर रेफर किया हैं। नगरपालिका सीएमओ के साथ झूमा झटकी तथा मारपीट होने वाली यह तीसरी घटना हैं। जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 2 बजे नगरपालिका के सफाई कर्मी दीपावली त्योहार के चलते अपना वेतन के संबंध में चर्चा करने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे सफाई कर्मियों ने नपा अध्यक्ष सेना पटेल और सीएमओ शैलेन्द्र सिंहा से आने वाले दिपावली त्योहार के कारण अपने वेतन के संबंध में चर्चा की। इसी दौरान किसी बात को लेकर भड़के सफाई कर्मियों ने सीएमओ शैलेन्द्र सिंहा और लेखापाल संतोष राठौड से अचानक मारपीट चालू कर दी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही नगरपालिका कार्यालय में भगदड़ मच गई। इसी बीच मौका देखकर लेखापाल संतोष राठौड़ भाग निकले। लेकिन सफाई कर्मियों के हत्थे चढ़े सीएमओ सिंहा की जमकर धुलाई कर दी। बीच बचाव के लिए आए अन्य नपा कर्मियों ने सीएमओ को एक कमरे में बंद कर दिया। सीएमओ के सिर और पैर से खून निकलता देख कर्मचारी तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां सीएमओ सिंहा को छाती, जबड़े में गंभीर चोट और बीपी और शुगर बढी होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए सिंहा को इंदौर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि सिंहा दिल के मरीज होकर उनका उपचार चल रहा हैं। फलस्वरूप डॉक्टर ने बिना देर किए इंदौर रवाना कर दिया। बहरहाल सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कैलाश चौहान जिला अस्पताल पहुंचे और उपचाररत सीएमओ सिंहा से घटना की जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.