झाबुआ
प्रदेश में हुई बेमौसम बारिस की वजह से शासन ने गेहूं खरीदी की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब 25 मार्च से गेहूं खरीदी केंद्रों पर प्रारंभ होगी। गेहूं खरीदी के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा कर ली गई है।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
जिले के 21 खरीदी केन्द्रांे पर किसानां से गेहूं की खरीदी का कार्य 25 मार्च से किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्यादित झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था राणापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या रानापुर, में किसानो से गेहूं खरीदी संबंधी कार्य किया जाएगा।

जिले के किसान को किस दिन किस केन्द्र पर अपना गेहूं विक्रय करना है इस संबंध में उसके मोबाइल पर खरीदी केन्द्र से एसएमएस से जानकारी भेजी जाएगी। गेहूं की खरीदी करने के लिए शासन द्वारा सभी तैयारियों कर ली गई है।
Trending
- धर्मांतरण के मामले में दो पास्टर सहित सात लोगों पर एफआईआर
- इस गांव से खिड़की तोड़कर 3 किलो चांदी ले उड़े चोर
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
Prev Post