तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना शिविर का समापन

0
- पवित्र आत्मा की विशेष प्रार्थना करते हुए पुरोहितगण।
– पवित्र आत्मा की विशेष प्रार्थना करते हुए पुरोहितगण।
आध्यात्मिक साधना में भाग लेती महिलाएं।
आध्यात्मिक साधना में भाग लेती महिलाएं।

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च के मिशन प्रांगण में तीन दिवसीय डिनरी स्तर पर आध्यात्मिक साधना शिविर का समापन कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिशप डॉ.बसील भूरिया के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर बिशप भूरिया ने कहा कि इन तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना में हम सबने ईश्वरीय प्रेम और उसके अनुग्रह का अनुभव किया है। हमें कृतज्ञ बनकर ईश्वर के इस महान वरदान के लिए निरंतर धन्यवाद देते रहना चाहिए। उन्होंने हाल ही मे पॉप से मुलाकात करने का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे संत पापा (पोप) एक बहुत ही सरल व्यक्तित्व वाले व्यक्ति है। उन्होंने (पोप) ने कहा कि जो कार्यभार हमें सौंपा गया है उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करे कि आप भी विनम्र बनकर एक-दूसरे की सेवा करे। उन्होंने बच्चों एवं युवाओं की चिंता करते हुए उनके अच्छे चरित्र का निर्माण का आह्वान किया। मुख्य प्रवचक फादर सकायादास ने कहा कि पवित्र आत्मा के विभिन्न वरदानों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि हम हमारे पापों से मुक्त होकर पाश्चाताप करते हुए ईश्वर के पास आए। उन्होंने पवित्र आत्मा के विभिन्न वरदान, शांति, प्रेम, सहनशीलता, क्षमा, दया के संदर्भ में विस्तृत से बताया। मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि मुख्य याजक बिशप डॉ.बसील भूरिया के साथ वीजी फाटर पीटर खराड़ी, थांदला चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर, डिनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, फादर सिलवेस्टर, कैथोलिक डायसिस के पीआरओ रॉकी शाह, मुख्य प्रवचक फादर सकायादास, फादर आलोक मींज, फादर प्रताप बारिया, फादर अमुदकणी, फादर मैथ्यू मारिया सुसाई, फादर थॉमस पीए, फादर मनोज इक्का, फादर लिनुस खालको, फादर बैंजामिन, फादर जॉर्ज कुचुमरी, फादर जॉर्ज मेड़ा, फादर बसंत इक्का, फादर वीरेंद्र भूरिया आदि उपस्थित थे। विभिन्न समितियां जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया जिसमें भोजन समिति, जोसफ माल, जामु कटारा। वित्त समिति राजेंद्र बारिया एवं सभी पल्लियों के सचिव, सुरक्षा समिति पीटर बबेरिया, मार्था डामोर व प्रभु मेड़ा। बैठक व्यवस्था मथियास रावत, राजू कटारा, आनंद मेड़ा, क्लेयर अड़, प्रदीप भाबर, सरला भाबर। पेयजल व्यवस्था राजेश मेड़ा, अशोक डामोर, वीरसिंह कतीजा, प्रेमसिंह गणावा, बादरसिंह भूरिया, फ्रांसिस खोखर, मथियास अमलियार, टीटिया वसुनिया। पूजन व्यवस्था में उर्मिला डामोर, फादर अमुदकणी। पार्किंग व्यवस्था राकेश राठौड़, प्रकाश देवदा। लाइट व साउंड व्यवस्था फादर आलोक, अंतोन चारेल, अनिल डोडियार, शांतिलाल मेड़ा, रमेश गोयल। चिकित्सा व्यवस्था मिशन हॉस्पिटल थांदला, कार्यक्रम का संचालन फादर प्रताप बारिया, विनोद धानक, दाविद कटारा, दिव्या चरपोटा इसके अतिरिक्त विभिन्न पल्लियों के युवा संघ, माता मरिया समिति, बालक यीशू संघ द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। मिस्सा पूजा के दौरान इशगढ़ चर्च के गायक दल ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। आभार प्रदर्शन थांदला चर्च के पल्ली सचिव मथियास रावत ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.