नवरात्रि के अंतिम दिन सजाया तिरंगा कलर रहा आकर्षक का केंद्र

0

11pet-05eझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नवरात्री के अंतिम दिन विशेष उत्साह और इस बार पांडालों में माता की भक्ति के साथ साथ देश भक्ति के रंग भी देखने को मिले, माता की भक्ति के साथ देश भक्ति में भी कोई पीछे नहीं रहा, नगर के सिर्वी मोहल्ला में नवरात्री के अंतिम दिन पूरे पांडाल को तिरंगा कलर में सजाया गया और कार्यक्रम आरंभ होने के पूर्व राष्ट्रगान का आयोजन रखा गया, जिसके पश्चात शहीदों को श्रद्वाजंलि दी गई और इसके पश्चात गरबों का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के युवाओं ने पगडी पहन कर गरबे खेल और देर रात में स्वांग भी आया जिसे देख कर हर कोई अभिभूत हो गया।
वहीं झंडा बाजार में भी विशेष आरती का आयोजन रखा गया और सम्मान का क्रम भी अंतिम दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही विशेष गरबा प्रतियोगिताएं हुई और पुरस्कार वितरण भी किया गया. अंतिम दिन पूरी रात गरबों का उत्साह जमा रहा। मंडल की बालिकाओं ने एक जैसी वेशभूषा में आकर्षक गरबों की प्रस्तुति दी. जिसने सभी का मन मोह लिया। रिद्धि-सिद्धि विनायक मित्र मंडल का प्रथम गरबा आयोजन पूरे उत्साह के साथ पूर्ण हुआ. यह आयोजन कई प्रकार की प्रेरणाएं दे गया, जिसमें सम्मान से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की नागरिकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की .

Leave A Reply

Your email address will not be published.