झाबुआ आजतक डेस्क:
मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाले कल्याणपुरा ब्लाक के 35 विभागीय जांच की जाएगी स्वास्थ्य सेवकों कलेक्टर श्री बी.चन्द्रषेखर के मुख्यालय पर निवास करने संबंधी आदेष की अवहेलना करने के कारण कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर के निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने 35 नियमित स्वास्थ्य सेवको की विभागीय जांच के लिए आदेष जारी कर दिया है। मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाली 35 एएनएम पर कार्य वाही की गई है। जिसमें मुमताज बी षाह बरखेडा, रोषनी मचार संदला, मन्जु मण्डोरिया ढेबर बडी, प्रेमलता सोलंकी बिसौली, प्रेमलता सूर्यवंषी जुलवानिया, षकुन्तला राठौर भगोर, सुदिप्ता षर्मा मानपुरा, हिराकान्ता माली हिरापुरा, सूरज सिंगाड कल्लीपुरा, प्रेम भूरिया कल्लीपुरा, लक्ष्मी परमार नेगडिया, लक्ष्मी गुण्डीया पिपलीया, चन्दा कोचरा बलवन, षहजाद बी षेख कयडावद बडी, सन्तोश सक्सेना गोपालपुरा, अन्नपूर्णा गोस्वामी डुमपाडा, किरण चैहान भौयरा, मदलेन अजनार रंगपुरा, मनोरमा सोनी देवझिरी, विश्णु चैहान गडवाडा, रिना भूरिया सेमलिया बडा, नर्वेसिंग निनामा सेमलिया बडा, लिला थौर्राट उमरी, सविता खरत पिथनपुर,, लिला डावर ढेकल छोटी, गोपालदास बैरागी ढेकल बडी, निलिमा भंवर संजवानी छोटी, ललिता भूरिया कालिया बडा, निर्मला मेहता भिमफलिया, अनिता डामोर बावडी बडी, नन्दसिंग कटारा बावडी बडी, गंगा राठौर कोटडा, सुनिता डामोर गेहलर बडी, राज जोध खेडी एवं कमला कटारा पिटोल एएनएम सामु.स्वा. केन्द्र कल्याणपुरा की विभागीय जांच संबंध आदेष जारी कर दिया गया।
Trending
- आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक
- गणेश पंडालों में रात निगरानी के निर्देश, विसर्जन में सावधानी बरतने को कहा
- छकतला बस स्टैंड चौराहा हुआ जलमग्न, लोग परेशान; हो सकता है हादसा
- रामदेव पीर नो नाम सत्य जय बाबा री के जयकारों के साथ निकाली शोभायात्रा
- मंगलवार को इस गांव में होगी जनसुनवाई, एसडीएम सुनेंगी समस्याएं
- प्राथमिक विद्यालय में छत से टपकते पानी से शिक्षक और बच्चे परेशान
- ग्राम पंचायत उमराली के मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा बरसात का पानी, वर्षों से खत्म नहीं हो रही ये समस्या
- भगवान महावीर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया
- फाटा बांध ‘भगवान भरोसे’, पिछले साल की घटना के बावजूद लापरवाही जारी
- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन 28 अगस्त को