फुटतालाब में लगा आस्था का मेला, गरबा देखने में जुटे धर्मावलंबी

0

20 21मेघनगर। जिस तरह का उत्साह प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर होने वाले आयोजनों के इंतजार में दिखता है । उससे कही ज्यादा उत्साह आयोजन के प्रारंभ में दिखाई देता है। फुटतालाब पर आयोजित नवरात्री महोत्सव के पहले दिन ही बड़ी संख्यां में पहुंचे ग्रामीण और शहरी श्रद्धालुओं ने इस आयोजन के प्रति अपने स्नेह की बारिश कर दी। खराब मौसम के बाद भी रामभक्त हनुमान के दरबार में आस्थाओं का मेला लग गया। इस स्नेह से आयोजन समिति के सभी सदस्यों के साथ पावागढ़ और अंबाजी के पवित्र मंदिरों से मां की ज्योत लेकर पहुंचे समाजसेवी जैन उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने पहले दिन से लेकर पूरी नवरात्रि में सभी जिले और प्रदेश वासियों से आयोजन में आकर मां और हनुमानजी की महाआरती में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का विनम्र आग्रह किया। आयोजन के पहले दिन ग्रामीणों अलग अलग वेशभूषा में उत्साह से सराबोर दिखाई दिए. सभी के अनुशासन और आयोजन के प्रति स्नेह से युवा समाजसेवी रिंकू जैन भी आनंदित दिखाई दिए। उन्होंने वनेश्वर मारुती नंदन गरबा महोत्सव समिति की और से सभी से आयोजन में स्नेह को इसी प्रकार पूरे मन के साथ बनाए रखने की अपील की है।
स्वर्ण मंदिर में विराजी मातारानी
जिले के विद्वान पंडित रामचंद्र शर्मा ने लगभग 2 घंटे की पूरी विधिवत प्रक्रियां और पूजा अर्चना के बाद अन्य पंडितों, मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, श्रीमती जैन, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, पूजा जैन, पूर्वा जैन, अंतिम बाला जैन, जैकी जैन और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शुभ महूर्त में मां को स्वर्ण मंदिर में विराजित किया। मां को उत्साहित वातावरण में विराजित करने के बाद मां और श्रीराम भक्त के साथ मंदिर में विराजित विघ्नाहर्ता श्रीगणेश, मां महालक्ष्मी, मां सरस्वती, भोलेनाथ-पार्वती के साथ सावरिया सेठ की पूजा अर्चना और महाआरती की गई। आरती में भी ग्राम पंचायत फुटतालाब के सरपंच के साथ सभी जनप्रतिनिधि और आसपास के ग्रामीणों के साथ शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे। गौरतलब है कि यहां साक्षात रूप में विराजित रामभक्त हनुमान के दर्शनों के लिए प्रति शनिवार और मंगलवार बड़ी संख्यां में बाहर से भी भक्त दर्शनार्थ पहुंचते है। आयोजन में प्रतिदिन भारत की अलग अलग संस्कृतियों के साथ गुजरात के गरबे भी सभी को आकर्षित करेंगे। नगरवासियों और ग्रामीणों के लिए नगर के साईं मंदिर चौराहे से श्री जैन ने नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की हैं ।
फोटो-19, 20, 21 इस खबर के साथ लगाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.