राहजनी कर वाहनों को लूटने वाली गैंग पुलिस गिरफ्त में

0

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से अशोक बलसोरा की रिपोर्ट-
रास्ता रोककर वाहन चालकों से आदतन लूट करने वाले अपराधी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। विगत 8 सितंबर 2014 की शाम अहमदाबाद से आ रही स्वीफ्ट जीजे 1 केक्यू 8694 को रोककर छह लुटेरों ने कार में बैठे लोगों से लूटपाटी की स्वीफ्ट लेकर फरार हो गए थे। इस स्वीफ्ट का इस्तेमाल वे लूट में करने लगे और 9 सितंबर 2016 को छह लुटेरों ने दाहोद की ओर से आ रही स्वीफ्ट जीजे 20 ए 8358 को रोककर उसमें बैठे दंपत्ति से सोने के आभूषण, नकदी व स्वीफ्ट कार लूट कर ले गए जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इसके बाद एसपी ने उक्त लुटेरों को पकडऩे पर 5-5 हजार के पुरस्कार की घोषणा की। इसके बाद एएसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई और लुटेरों की सर्चिंग शुरू की गई। पुलिस ने तीन आरोपी कैलाश, लीलसिंह व मेगु को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान लूट का मास्टर माइंड दिनेश रूपसिंह बारिया को पुलिस ने एक टीम बनाकर अंकलेश्वर में दबिश देकर गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने जब इन लुटेरों से पूछताछ की तो उन्होंने 18 मार्च 2016 को मोदी नदी पर लूट एवं 8 मई 2016 को पिटोल पुलिस पर फायर कर भागने वाले आरोपीगण का सहयोगी होना भी कबूल किया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चेन एवं 38 हजार रुपए बरामद कर लिए। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक आशुतोष मिठास, सउनि महेश भामदरे, प्रधान आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक पवन चौहान, जितेंद्र, मोहित तथा दीपक का सरहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.