पलवाड़ी मां की भक्ति में डूबा पलवाड़ का इसाई समाज

0

img-20160930-wa0025 झाबुआ। रोजरी की माता पलवाड़ी मां की भक्ति में इन दिनों पूरे पलवाड़ क्षेत्र जिसमें 21 गांव के इसाई समाजजन एवं अन्य धर्मो के भाई-बहन भी भक्तिमय है। प्रतिदिन सायं 5 बजे मां की भक्ति में 9 दिनों तक नौवेना प्रार्थना की जा रही है। यह जानकारी देते हुए झाबुआ डायोसिस पीआरओ रॉकी शाह ने बताया कि प्रत्येक दिन अलग अलग सुसमाचारों के माध्यम से समाजजन को पलवाडी मां की उदारता एवं उनके कृपादानों के बार में फादर अंतोन कटारा, फादर लॉरेंस, फादर कासमीर डामोर, फादर वर्गीस, फादर, विंसेंट, फादर जामु कटारा, फादर विलयम, फादर राजेश, फादर प्रकाश, फादर आलोक, फादर जॉर्ज भूरिया, फादर माईकल, फादर प्रकाश, फादर सुन्दर, फादर दीपक, फादर स्टीफन द्वारा भक्तिमय प्रवचन दिए गए। इसी तारतम्यता में 2 अक्टूबर को पलवाडी मां का त्योहार पल्लीवासियों द्वारा बडी धूमधाम से मनाया जाएगा। दोपहर 1 बजे जुलुस के बाद ख्रीस्त याग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य याजक के रूप में श्रद्धेय बिशप देवप्रसाद गणावा (उदयपुर डायोसिस), फादर पीटर खराड़ी वीजी झाबुआ डायोसिस, उदघोषक के रूप में फादर महेश नगेसिया एवं कई पुरोहित उपस्थित रहेंगे। समाजजनों का मानना है कि पलवाड़ी माता की शरण में जो भी दुखी, बीमार आदि समस्त परेशानियां एवं अपनी समस्याएं लेकर आता है। यहां इनकी परेशानी दुर हो जाती है। पलवाड़ी माता की शरण में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि कई अन्य राज्यों से मन्नतधारी बडी श्रद्धा एवं भक्ति से मन्नत पूरी करने के लिए आते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.