रक्तदान शिविर में 65 व्यक्तियों ने 55 यूनिट ब्लड देकर ग्रामीणों को किया रक्तदान के लिए प्रेरित

0

img-20160929-wa0009 img-20160930-wa0005अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
सोंडवा स्थित बालक छात्रावास में अनुविभागीय अधिकारी सोंडवा शैलेन्द्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 61 व्यक्ति और 4 महिलाओं द्वारा 55 यूनिट रक्तदान किया तथा ग्रामीणों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। सरकारी विभागों से मुख्य रूप से राजस्व विभाग के शत-प्रतिशत पटवारियों ने रक्तदान कर संदेश दिया। वही शिक्षा विभाग से 25 शिक्षकों सहित अन्य विभागों से भी कर्मचारी-अधिकारियो द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान 31 लोगों को वजन व हीमोग्लोबिन की कमी और अन्य समस्या मद्देनजर रक्तदान नहीं करने की सलाह दी गई। इस सफल शिवर में तहसीलदार सोंडवा देवकुंवर सोलंकी, सुनीता कुशवाह, शिक्षक निर्मला ने भी रक्तदान किया। नायब तहसीलदार दोहरे,सीईओ सोंडवा, बीएमओ, डॉ.मोहनसिंह चौहान, सीडीपीओ इस दौरान मौजूद रहे। अलीराजपुर से आया लैब टेक्निशीयन दल डॉ सोलंकी के नेतृत्व में कार्य सम्पादित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.