उपस्वास्थ्य केंद्र बंद, इलाज के लिए शहरों का रुख कर रहे बीमार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम कुंभाखेडी स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र कई दिनों से बंद पडा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार अधिकारीयों को अवगत कराया है, किन्तु जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को बीमार होने पर इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख करना पडता है, जिससे उनके उपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि कुंभाखेडी में शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र है किन्तु ग्रामीण दीपक गुर्जर, नरसिंह फुलजी,रतन गलिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र माह में दो बार ही खुलता है और शेष समय स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा रहता है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा का कहना है कि विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान देना चाहिए तथा स्वास्थ्य वर्करों की पूर्ति करना चाहिए।
जिम्मेदारों की सुनो-
एएनएम का ट्रांसफर होने पर हमारे द्वारा फिल्ड वर्करों से टीकाकरण व अन्य कार्य करवाए जा रहे है। वहीं आयुष को भवन सुपूर्द किया गया है।
                                   – डॉ.एमएल चोपड़ा, झकनावदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.