कलयुगी बेटे ने झोपड़ी बंद कर मां-बाप, भाई-बहन को किया आग के हवाले

- Advertisement -

img-20160924-wa0016 img-20160924-wa0017अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी राज की एक्क्लूसिव रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिला मुख्यालय से सटा नानपुर कस्बे के ग्राम में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक वाकई हुआ जिसमें एक बेटे ने अपने ही मां-बाप को घर में जिंदा जला देने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर के मोरी फलिया गांव के सगड़ी में रहने वाला अंगडसिंह अक्सर नशे में आकर घर में मारपीट करता था। कल हुए विवाद में अंगडसिंह नशे ही हालत में घर पहुंचा इस दौरान उसकी मां वालाबाई व सौतली मां नुक्तीबाई के साथ उसके पिता दरला का विवाद होता रहा था। इसको लेकर उसके सगे माता पिता दरला व वालबाई, नुक्तीबाई तथा उसका भाई भी समीप ही एक झोपड़ी अलग रहते थे। इस दौरान अंगडसिंह की बहन भी अपने ससुराल से अपने माता-पिता से मिलने आई थी कि अचानक नशे में धुत्त अंगडसिंह आया व अलग से रह रहे अपने माता-पिता के घर पत्थरों हमला कर दिया, जब इससे बात नहीं बनी तो उसने उनके बंद झोपड़ी में आग लगा दी। चिख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी आए व झोपड़ी में रह रहे मां-बाप, भाई-बहन को बचा लिया। लेकिन झोपड़ी में आग लग जाने से वह जलकर राख हो गई। इस दौरान घर में रखा सारा सामान जल गया। इस घटना की सूचना जब पटवारी को लगी तो पटवारी प्रेमसिंह घटनास्थल का मुआयना किया व नुकसानी का पंचनामा बनाया। पटवारी को दरला ने बताया कि उनके घर में रकपड़े-बिस्तर, चारपाई, बर्तन समेत घर में रखे 20 हजार रुपए नकद जलकर राख हो गए। कलयुगी पुत्र अंगड़सिंह इस घटना को अंजाम देकर भाग निकला।