स्पीड ब्रेकर ही लगाम लगा सकेंगे युवाओं की बाइक को रफ्तार को

0

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड की रिपोर्ट-
आज के युवाओं में तेज व लापरवाही से वाहन चलाना एक पैशन सा हो गया है, उन्हें सिर्फ गाड़ी की रफ्तार की परवाह होती है फिर चाहे यह रफ्तार उनके स्वयं व परिवार के लिए आत्मघाती क्यों न हो जाए। सोंडवा नगर में भी चार पहिया और दोपहिया वाहन सवार लापरवाही व तेज रफ्तार से अपने वाहन चलाते है। अपने साथ-साथ दूसरों को भी असुरक्षित करते हैं। सबसे ज्यादा बाजार क्षेत्र प्रभावित है और यही नन्ही बालिकाओं का स्कूल भी संचालित होता है, छुट्टी के समय या स्कूल आने के समय इन बालिकाओं के सिर पर हमेशा हादसे का खतरा मंडराता रहता है। अलीराजपुर लाइव सोंडवा बाजार क्षेत्र में तीन ऐसी जगह का सुझाव देता है जहां पर गति अवरोधक बनाने से इन अंधगति से लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास, कन्या स्कूल के दोनों छोर पर, सोंडवा-वालपुर-साकडी तिराहे पर दौड़ते वाहनों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.