प्रश्नमंच में स्पर्धा में कैथोलिक मिशन स्कूल रही टॉप पर

0

तीन घंटे से अधिक समय तक चली प्रश्नमंच स्पर्धा
झाबुआ । शनिवार की रात्रि 8.30 बजे से राजवाडा चौक पर नगरवासियों एवं स्कूलों के छात्र छात्राओं एवं बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में आयोजित अन्तर्विद्यालयीन प्रश्न मंच के कार्यक्रम हुआ। सामान्य ज्ञान, सामयिक, धार्मिक विषयो, सामाजिक, राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय विषयों को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में पूरा राजवाडा चौक भर गया और अन्तर्विद्यालयीन प्रश्नमंच प्रतियोगिता में नगर की 7 उच्चतर माध्यमिक स्तर की विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों ने त्वरित उत्तर देकर काफी तालिया बटोरी। केन्द्रीय स्कूल झाबुआ के शिक्षक मनीष त्रिवेदी द्वारा अपनी रोचक शैली में 11.30 बजे तक विभिन्न विषयों को लेकर सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न चिन्हित स्कूली टीमों से बारी बारी से पूछे गए। इस स्पर्धा में कैथोलिक मिशन हाईस्कूल हिन्दी माध्यम, केशव इंटर नेशनल स्कूल, न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल इग्लिश माध्यम, उमावि रातीतलाई, शारदा विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम, शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम एवं उत्कृष्ट उमावि झाबुआ से 6-6 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने इस अभिनव कार्यक्रम में उत्साह के साथ भागीदारी की। मनीष त्रिवेदी ने अपनी रोचक शैली से एक के बाद एक टीम से विभिन्न सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे और उनकी हौसला अफजाही करते रहे। इस अवसर पर निहाली चौहान ने भी प्रश्न मंच में दो राउंड में युवा पीढी के मनांरजन से भरपूर फिल्मी गीतों, गजल के अंतरे गाकर उनके मुखडे बताने के प्रश्न किये और सभी टीमों ने इन दो राउंड में शत प्रतिशत सफलता हांसील की । श्री त्रिवेदी एवं सौभाग्यसिंह चैहान के द्वारा दर्शकों से भी बीच बीच में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वाले को तत्काल ही पुरस्कार स्वरूप पेन दी गई। बडी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में रूचि प्रदशित की। कशमकश माहौल में चले प्रश्न मंच प्रतियोगिता में न्यू काथेलिक मिशन स्कूल अंग्रेजी माध्यम ने 230 अंक अर्जित करके प्रथम पुरस्कार 2500 रुपए एवं शिल्ड को प्राप्त किया, वही शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम ने 220 अंक प्राप्त करके द्वितीय पुरस्कार दो हजार रुपए एवं शिल्ड तथा तृतीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ठ उमावि झाबुआ रुपये 1500 रुपए एवं शिल्ड के रूप में प्राप्त किए। टीम मे सहभागी सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.