‘सिलसिला’ के गाने ‘रंग बरसे भीगी चुनरवाली’ पर अमिताभ बच्चन ने बेहद अच्छा डांस किया। यह गाना अमिताभ और रेखा पर फिल्माया गया। होली इस गीत के बगैर अधूरी हैं। देश के हर प्रांत, हर वर्ग की जुबां पर गीत है और कोई रंगों से भले ही परहेज करे लेकिन इस गीत पर कोई भी खुद को थिरकने से रोक नहीं सकता।
फिल्म ‘शोले’ के गाने ‘होली के दिन दिल खिल जाते है’ में हेमा मालिनी ने डांस किया।
‘डर’ के गाने ‘अंग से अंग मिलाना’ में अभिनेत्री जूही चावला ने डांस किया।
फिल्म ‘बागबान’ के गाने ‘होली खेले रघुवीरा’ में अमिताभ बच्चन का डांस बेहद ही मजेदार था। इस गाने में अमिताभ का साथ हेमा मालिनी ने बखूबी दिया।
फिल्म ‘वक्त’ के गाने ‘डू यू फेवर लेट्स प्ले होली’ गाने में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने जमकर होली खेली।
नवरंग फिल्म का गीत तो पीढ़ियों से होली की पहचान रहा हैं। शास्त्रीय संगीत, नृत्य के साथ लोगों को जोड़ने वाला यह गीत होली पर अल ही छटां बिखेरता है।
फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ के गाने ‘छान के मोहल्ला सारा’ में ऐश्वर्या राय ने अक्षय कुमार के साथ जमकर होली खेली।
फिल्म ‘कटी पतंग’ के गाने ‘खेलेंगे हम होली’ में राजेश खन्ना और आशा पारिख ने जमकर होली खेली।
फिल्म ‘नमक हराम’ के गाने ‘नदियां से दरिया’ में रेखा और राजेश खन्ना ने होली खेली।
मौजूदा दौर का सबसे लोकप्रिय गीत होली पर ही आधारित है, ‘बलम पिचकारी’ गीत ये जवानी है दीवानी फिल्म का है, दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर का यह गीत युवा वर्ग खासा पसंद करती है।