ग्राम बेडाखो के प्राथमिक विद्यालय में लगे हैं तीन दिनों से ताले, शिक्षा विभाग का रवैया उदासीन

0
ग्राम बेडाखो में स्कूल में तीन दिन से लगे ताले।
ग्राम बेडाखो में स्कूल में तीन दिन से लगे ताले।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेडाखो में पिछले तीन दिनों से ताले बंद है पढऩे वाले छात्र प्रतिदिन स्कूल आते है किन्तु ताले नहीं खुलने के कारण दिनभर ग्राउंड में ही खेलते रहते है और शाम को घर चले जाते है। पेटलावद मुख्यालय से मात्र 6 किमी दूर स्थित बेडाखो के प्राथमिक विद्यालय के ताले खोलने वाला भी कोई नहीं है। यहां एक शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक बताए जाते है। किन्तु पिछले तीन दिन से एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में मौके से जब झाबुआ लाइव के संवाददाता ने बीआरसी देवेश गोड को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मैं मामले को दिखवाकर आपको फोन करता हूं, किन्तु कुछ समय बाद फोन लगाने पर बीआरसी ने फोन नहीं उठाया। इस संबंध में एससी शंकुतला डामर को भी फोन किया गया किन्तु उन्होने भी फोन नहीं उठाया। वहींअब ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने का मन बना रहे है।
नवागत कलेक्टर के लिए चुनौती
नवागत कलेक्टर को जिले के स्कूलों और छात्रावासों पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारी तो इस ओर ध्यान देने को तैयार ही नहीं है। एससी शकुंतला डामोर को जब भी कोई सूचना देना चाही जाती है तो वह फोन नहीं उठाती है। और कार्रवाई के लिए कहा जाता है तो अपने कर्मचारियों का ही पक्ष लेती है, जिस कारण से क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति काफी बदतर नजर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.