अलीराजपुर Live के लिए ” जितेंद्र वाणी ” राज” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
इस तरह आक्रोश के बैनर लहरा रहे हैखंडवा – बडोदा स्टेट हाइवे पर किया चक्काजामकारोबार बंद रख कारोबारियो ने दिया समथ॔न
अलीराजपुर जिले के ” नानपुर” के लोगो ने आज सुबह से ही नानपुर बंद कर रखा है ओर साथ ही अभी अभी खंडवा – बडोदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है । दरअसल पूरा मामला कर देर शाम का है जब नानपुर निवासी किशोर ” विकास पिता सरदार ” को उसके घर मे करंट लग गया जिससे वह मूर्छित हो गया आनन फानन मे उसे नानपुर पीएचसी लाया गया जहां आरोप है कि डा अभय राय ने ठीक से उसे देखे बिना उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया । परिजनों ने 108 की सेवाए काल की मगर वह भी समय पर नही मिली । आनन फानन मे निजी वाहन से विकास को ले जाया गया लेकिन विकास ने दम तोड़ दिया । गुस्साऐ परिजनों ओर नागरिको का आरोप यह है कि डाक्टर अगर उपचार करते तो उसकी जान बच सकती थी । कल रात को भी गुस्साऐ नागरिको ने थाने ओर अस्पताल का घेराव किया था ओर आज सुबह से चक्काजाम कर दिया है गौरतलब है कि नानपुर अस्पताल प्रबधंन को लेकर नागरिको मे लंबे समय से शिकायते रही है प्रभारी मंत्री तक इससे अवगत करवाया गया था मगर सरकार की ओर से कोई कारवाई ना होने से नाराज लोगो का गुस्सा कल रात की घटना से फुट पडा है ।