मशाल जुलूस निकाल कर देशप्रेम का दिया सन्देश

0

देशभक्ति के आगोश में डूबा शहर
झाबुआ । प्रधानमंत्री के आजादी 70 वर्ष, याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछली 9 अगस्त से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा का समापन विशाल मशाल जुलूस के साथ सोमवार सायंकाल बड़े ही उत्साह एवं देशप्रेम की भावना के साथ राजवाड़ा से निकाले गई विशाल मशाल एवं कैैंडल जुलुस जो बस स्टैंड पर टंटिया मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समापन हुआ से पूरे नगर में वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। विधायक बिलवाल के नेतृत्व में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र मे निकाली गई ग्राम-ग्राम तक की तिरंगा यात्रा का समापन भव्य तरीके से सोमवार सायंकाल हुआ। सैकेडो की संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्र से आये पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिकों, युवाओं द्वारा हाथ में मशाल लेकर वंदे मातरम, अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद अमर रहे, टंटिया मामा की जय, भगतसिंह एवं राजगुरू आदि के नारों के साथ राजवाडा चौक से रवाना हुए। मशाल जुलूस में पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, मनोहर सेठिया, कल्याण डामोर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, हरू भूरिया, बबलू सकलेचा, इरशाद खान, जितेन्द्र पंवार,पार्षद सईदुल्लाखान, भानू भूरिया, नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए आजाद चौक पहुंचकर अमर शहीद आजाद की प्रतिमा पर नमन कर उन्हे माल्यार्पण किया। आजाद चौक से बाबेल चौराहा, थांदला गेट होकर मशाल जुलूस बस स्टैंड स्थित टंटिया मामा की प्रतिमा स्थल तक पहुंचा जहां उनकी प्रतिमा पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कल्याणंिसंह डामोर आदि ने माल्यार्पण किया इसके बाद बस स्टैंड पर मशाल जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देशप्रेम की भावना प्रत्येक व्यक्ति में विद्यमान रहती है और तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज जो युवा शक्ति मे उत्साह दिखाई दे रहा है वह उसी का परिणाम है । श्री दुबे ने इतिहास का जिक्र करते हुए देश के लिये कुर्बान हुए शहीदोंं का स्मरण करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे इसी प्रकार का जज्बा बनाये रखे तथा देश प्रदेश के विकास मे अपनी महती भूमिका का निर्वाह करे।
कलावती पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला दर्ज- भावसार
जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अपने उदबोधन में देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही 70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी के तहत देश मे हर जगह तिरंगा यात्रा निकाल कर देशप्रेम की भावना को जागृत किया है जबकि कांग्रेस सरकार ने कभी भी शहीदों को याद नही किया। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करके देशद्रोह का काम किया है उनके विरूद्ध देशद्रोह का प्रकरण बनना चाहिए। भावसार ने देश के शहीदों का जिक्र करते हुए युवा तरूणाई से आव्हान किया कि वह शहीदों के जीवन से शिक्षा लेकर देश को मजबूत एवं प्रगतिशील बनाने में अपनी भूमिका निभाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.