स्वतंत्रता दिवस पर महादेव का तिरंगे कलर में श्रंगार

0
निलकंठेश्वर महादेव का तिरंगे रंग में श्रंगार किया गया।
निलकंठेश्वर महादेव का तिरंगे रंग में श्रंगार किया गया।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर निलकंठेश्वर मित्र मंडल के द्वारा भगवान महाकाल का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर तिरंगे के रूप में भगवान का मन मोहक श्रंगार किया, जो की विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही मित्र मंडल के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गय, जिसमें भक्ति भाव के भजनों के साथ साथ देश भक्ति के भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। भजन गायक माधुरी और ग्रुप के द्वारा प्रस्तुति दी गई। 23 अगस्त को भगवान की शाही सवारी का आयोजन निलकंठेश्वर मित्र मंडल के द्वारा आयोजन रखा गया, जिसमें भगवान को हाथी पर बिठा कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

एसडीएम कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए जनपद अध्यक्ष
एसडीएम कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए जनपद अध्यक्ष

पेटलावद। 70वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व नगर सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सभी शासकीय संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम नगर के गांधीचौक पर स्थित गांधी प्रतिमा पर अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। मुख्य समारोह स्थल नगर परिषद और तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, अस्पताल परिसर, मंडी प्रांगण, न्यायालय परिसर, वन विभाग आदि स्थानों पर विभाग प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही तहसील के सामने स्थित बगीचे में अधिकारीयों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था प्रभारी तहसीलदार अंतरसिंह कनेश के द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.