नवंबर में अंचल को भावगतमयी बनाएंगे शिरोमणी पंडित कमल किशोरजी नागर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की स्पेशल रिपोर्ट-
मालव माटी के मां सरस्वती के वरद पुत्र पंडित कमल किशोर नागर की भागवत कथा का आयोजन मां नर्मदा के किनारे और प्रकृति की गोद मे बसे अलीराजपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम ककराना ने होना जा रही है। भागवत कथा का आयोजन 11 नवंबर से 17 नवम्बर तक आयोजित होगी। अपने विशिष्ठ भजनों एवं मालवीय भाषा शैली के कारण नागरजी की कथा को श्रोता अधिक पसंद करते है। ककराना में होने जा रही भागवत कथा में हजारों की संख्या में भीड़ उमडने की संभावना है। अंचल में अलीराजपुर, कुक्षी, डही, नानपुर,जोबट कटठीवाड़ा, झाबुआ, रानापुर, उदयगढ़ आदि क्षेत्र में इनके असंख्य अनुययी है। ककराना मंदिर के महंत रमेश गिरी महाराज ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि तारीख मिलते ही तैयारी शुरू कर दी हे, जल्द ही समिति का गठन कर कार्यकर्ताओं को दायित्वों सौंपे जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.