नईदुनिया मे छपा यह विज्ञापन भारी पड़ सकता है पीएम मोदी के आयोजन ओर बीजेपी को

0

झाबुआ Live के लिए ” मुकेश परमार ” की  EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

उन्मूलन शब्द का इस्तेमाल देखिऐ
उन्मूलन शब्द का इस्तेमाल देखिऐ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल अलीराजपुर जिले के ” चंद्रशेखर आजाद नगर ” के काय॔क्रम को लेकर इंदौर के एक बीजेपी नेता ओर उनकी संस्था ने आज ” नईदुनिया ” अखबार मे पेज नंबर दो ( झाबुआ – अलीराजपुर संस्करण ) मे पेज नंबर 2 पर जो फुल पेज का विज्ञापन छपवाया है वह पीएम मोदी की सभा ओर बीजेपी दोनो पर भारी पड़ सकता है । इस विज्ञापन मे जीतु जिराती की फोटो को हाइलाइट करते हुए पीएम सहित सभी बडे नेताओ की फोटो लगाकर सभी से कथित तोर पर आहवान किया गया है कि ” पीएम ” के नेतृत्व मे सभी ” आदिवासी उन्मूलन दिवस” पर आजादनगर पहुंचे ओर आजाद को नमन करे ।

20160808_094252-1

बडी ओर आपत्तिजनक बात इसमे यह है कि ” आदिवासी उन्मूलन ” शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसका अथ॔ सफाया होता है। जैसे आपने सुना होगा ” मलेरिया उन्मूलन , डकैत उन्मूलन आदि । तो इसका मतलब यह हुआ कि मोदी जी ” आदिवासीयो के सफाया करने वाले दिवस पर आ रहे है उसमे सभी पधारे ।  हालांकि भाव गलत नही लग रहे है लेकिन शब्द चयन के रुप मे ” उन्मूलन ” ठीक नही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.