पीएम की सभा मे न्योता ना मिलने से नाराज भूरिया ” दिल्ली ” रवाना , प्रभारी मंत्री बोले ” दिया है भूरिया जी को न्योता

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” दिनेश वर्मा ” & फिरोज खान ” बबलू”  की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

KLB_PP_05

पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी ” 9 अगस्त ” के अलीराजपुर जिले के ” आजादनगर & झोतराडा” के शाशकीय दोरे के लिए अधिकृत ” न्योता” ना दिये जाने का आरोप लगाते हुए ” इलाके के सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” दिल्ली ” रवाना हो गये है । लेकिन रवाना होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस कर भूरिया ने कहा कि ” मुझे ना बुलाकर बीजेपी ओर मोदी सरकार ने साबित किया है कि वह आदिवासी विरोधी है ओर आदिवासी समाज के जनप्रतिधियों का अपमान करती है ।

प्रभारी मंत्री बोले – दिया है सांसद भूरिया को न्योता ।

इधर झाबुआ – अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री ” विश्वास सारंग ” ने अलीराजपुर Live को बताया कि ” भूरिया जी को न्योता भेजा गया है लेकिन हम उम्मीद करते है कि शहीदों के आयोजन मे हम सभी को शामिल होना चाहिए ओर ओपचारिकताओ  का इंतजार नही करना चाहिए ओर हमने तो सरकारी ओपचारिकता भी  भूरिया को आमंत्रित कर निभाई है ।

SPG की फाइनल लिस्ट मे भूरिया का नाम मोजूद ।

पीएम मोदी के मंच पर सांसद कांतिलाल भूरिया को न्योता नही नही दिये जाने का खुद भूरिया ओर कांग्रेस ने लगाया है लेकिन प्रभारी मंत्री भूरिया के आरोपो को खारिज कर रहे है । लेकिन SPG ने मंच पर बैठने वालो की जो लिस्ट जारी की है उन 13 लोगो मे पीएम मोदी के अलावा सांसद कांतिलाल भूरिया का भी नाम है । अब आमंत्रण दिया या नही यह प्रमाण का विषय है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.