हेमा सालेचा के 21 उपवास का पारणा 8 अगस्त को

- Advertisement -

DSC02551 झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
परमपूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेनसूरी मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी चारित्रकला श्रीजी आदि ठाणा-5 की पावन प्रेरणा से राणापुर नगर में तपस्याओं का क्रम जारी है, विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। तपस्या की श्रंखला में हेमा ललित सालेचा के 21 उपवास का पारणा सोमवार 8 अगस्त को होगा। सालेचा परिवार ने पारणा कार्यक्रम पर 7 अगस्त को सुबह 9 बजे जिन शासन वंदना कार्यक्रम तथा रात्रि में चौबीसी और प्रभु भक्ति का आयोजन रखा है। 8 अगस्त को सुबह 8 बजे स्नात्र पूजन, 9 बजे तपस्वी का वरघोड़ा उनके निवास से निकलेगा। 11 बजे पारणा और 12 बजे स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी होगा। तपस्वियों की शाता पूछते हुए परिषद् परिवार और वेयवच्च समिति द्वारा उनके घर भक्ति भी की जा रही है। समाजजन भी तपस्वियों के यहां शाता पूछने पहुंचकर तप की अनुमोदना कर रहे हैं।