कामलिया कीट प्रकोप के प्रकरण भी फसल बीमा में कवर करे-कलेक्टर

0

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक संपन्न
झाबुआ। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के ऋणी एवं अऋणी किसानों को फसल बीमा के दायरे में लाने तथा योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा योजना पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस लिमिटेड भोपाल के वर्मा एवं तिवारी नाबार्ड के डीडीएम डॉ साहू, एलडीएम पाण्डे, उप संचालक कृषि त्रिवेदी सहित रेवेन्यू ऑफिसर एवं जिले में कार्यरत समस्त बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने निर्देश दिये कि कामलिया कीट प्रकोप के प्रकरण भी फसल बीमा मे कवर करे,गॉववार शिविर लगाकर किसानो से फसल बीमा के फार्म भरवाये एवं आयोजित शिविर मे ही किसानो से फसल बीमा की राशि लेकर प्रीमियम भर दे। बैंकों का यह दायित्व है कि त्रुटिरहित घोषणा-पत्र समस्त जानकारी व प्रीमियम डीडी सहित बीमा कंपनी को 16 अगस्त तक कराने होंगे। उपलब्ध घोषणा-पत्र/प्रस्ताव करने के बाद यदि बीमा कम्पनी द्वारा कोई स्पष्टीकरण/जानकारी चाही जाती है तो संबंधित बैंक को निर्धारित समयावधि में पत्र फेक्स अथवा ई-मेल के माध्यम से उपलब्घ कराना होगा, अन्यथा बीमा कम्पनी संबंधित बैंक द्वारा प्रेषित घोषणा पत्र/पत्रों का बीमा निरस्त कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.