epa000341081 Haj pilgrims getting on board for a special Haj flight at GNB International air port in Guwahati city, capital of northeast India's Assam state, on Wednesday, January 5, 2004. In all total 1709 Haj pilgrims will leave for Macka this year from the northeastern part of India. EPA/STR EPA/STR
अलीराजपुर। वर्ष 2016 हेतु हज उड़ानों के लिए मप्र राज्य हज कमेटी द्वारा इन्दौर इम्ब्रोकेशन पाईंट से जाने वाली हज उडानों का टाइम टेबल प्राप्त हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला हज कमेटी अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन पाकीजा ने बताया कि इंदौर इम्ब्रोकेशन पाइंट से जाने वाली पहली फ्लाइट 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे रवाना होकर सउदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी तथा आखरी फ्लाइट 27 अगस्त को रवाना होगी जिसमें प्रत्येक फ्लाइट में 135 हज यात्री रहेंगे। इस प्रकार इन्दौर से 11 फ्लाइट उड़ान भरेगी। एमएस पाकीजा़ ने बताया कि इस वर्ष हाजियों के लिए तरबीयत व टीकाकरण कैंप अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर ही लगाया जाएगा जिसकी सूचना दूरभाष द्वारा चयनित हुए हाजियों को दी जाएगी।