झाबुआ। स्वच्छ झाबुआ सुंदर झाबुआ के संकल्प को पूरा करने की कडी में नगरपालिका द्वारा मंगलवार को स्थानीय राजवाडा चौक से 6 नवीन कचरा एकत्रिकरण वाहनों का लोकार्पण विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता योजनान्तर्गत नगर के सभी 18 वार्डो में घर घर कचरा एकत्रिकरण करने के लिये नवीन 6 वाहनों का लोकार्पण समारोह पूर्वक राजवाडा चौक से किया गया । नगर में अब 9 कचरा एकत्रितकरण की वाहने उपलब्ध हो जाने के चलते नगर के सभी वार्डो में घर घर जाकर कचरा एकत्रितकरण का कार्य किया जाकर स्वच्छ झाबुआ सुंदर झाबुआ के संकल्प को अमली जामा पहिनाया जाएगी। बारिया ने बताया कि नगरपालिका का हाल ही मे 6 नवीन कचरा एकत्रिकरण वाहने प्राप्त हुई है जिसकी प्रत्येक की लागत 5 लाख 5 हजार होकर नगर को 30 लाख 3. हजार की वाहनो को सौगात नगर को प्राप्त हुई है । वाहनों में गीला कचरा एवं सूख कचरा अलग अलग डाने की व्यवस्था होकर प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से नगर के सभी वार्डो में इन वाहनां की सेवायें नगर को प्राप्त होगी । नगर में इन वाहनों के आजाने से अलग अलग जगह बनाये गये कचरा पाईंटो को अब हटा लिया जावेगा तथा इन वाहनों से ही कचरे का एकत्रितकरण किया जाएगा। बारिया ने बताया कि आज प्रात: 11 बजे इन वाहनों का लोकार्पण समारोह पूर्वक राजवाडा चौक से किया गया
Trending
- भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती हेतु प्रचार वाहन रवाना किया
- पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थाओं में ऑपरेशन मुस्कान के तहत दी जा रही अपराधों से बचाव की जानकारी
- डी.आई.जी मनोज कुमार सिंह ने आम्बुआ थाना परिसर में पौधारोपण किया
- भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण होगा, तैयारियां अंतिम चरण में
- ट्रैक्टर असंतुलित होकर नदी की खाई में पलटी, एक को मौत
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्राम मथवाड़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया
- नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे निर्माण में गहरे गड्ढे से दुर्घटना का खतरा
- जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति सम्मेलन हुआ
- अनाज व्यापारी संघ थांदला के चुनाव हुए संपन्न
- जनजाति गौरव दिवस से पहले आलीराजपुर में ‘बिरसा गौरव यात्रा’ का उत्साह: चार रथों से हो रहा जन जागरण