पारा-शनिवार की दोपहर पश्चात उस समय हलचल गई जब नगर वासियों पता चला की नगर के मुस्लीम समाज के मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अयुब पठान का निधन होगया। करीब 15 दिनो से अय्ूब भाई का लूट की घटना में सिर मे चोट लगने व घायल होने के बाद बडौदा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अय्यूब भाई को अस्पताल डीस्चार्ज होने के बाद गुरुवार को पारा स्थित उनके निवास पर लाया गया था। अयुब भाई के अचानक निधन से पारा क्षेत्र मे तनाव व्याप्त है। ज्ञात हे कि विगत 18 जूुन की शाम को झाबुआ जाते समय वकडघाटी पर अज्ञात पांच छह लोगों ने लूट की वारदात को अजंाम देने के बाद पीछे से धारदार हथियार से हमला किया था जिसमे श्री पठान को सीर के पिछले भाग मे गंभीर चैाट आई थी। घटना के तुरंत बाद श्री पठान को झाबुआ व बाद मे दाहोद लेजाया गया था जहा उनके सिर का ऑपरेशन किया गया था। श्री पठान को निधन के पश्चात शनिवार को पवित्र रमजान माह के 27 वे शबे कद्र के रोजे के दिन शाम को बोरी रोड स्थित कब्रिस्तान में नगर समेत आसपास के सैकड़ों ने लोगों ने सुपूर्द एक खाक किया।
पुलिस के प्रति है आक्रोश — इस घटना को लेकर नगर के नागरिको मे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। पारा पुलिस ने इस लुट व मारपीट की घटना को अपनी एफआईआर मे सामान्य मारपीट व दुर्घटना की सामान्य धाराओ मे दर्ज किया था। जिसको लेकर विगत दिनो नगर के नागरीको के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की कार्यप्रणाली व बल की कमी को लेकर पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर घटना की पुरी जानकारी देकर ज्ञापन भी दिया था।
Trending
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..