झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम मोहनकोट के समीप पुलिस के 100 डायल वाहन की टक्कर से 5 दिन की बालक की मौके पर ही मौत तथा उसकी नानी को गंभीर चोंट लगी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुरा निवासी सोहनी बाई अपनी बेटी व 5 दिन के नाती गुड््डु पिता इंदरू भूरिया भील निवासी साड़ थाना कालीदेवी को अपने घर ले कर जा रही थी तभी मोहनकोट रूपगढ़ रोड के मोड़ पर रायपुरिया क्षेत्र की 100 डायल वाहन की टक्कर महिला को लगी उसके हाथ में 5 दिन का नाती भी था। दोनों वाहन की टक्कर से एक गड्ढे में गिर गए जिससे 5 दिन के नानी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा महिला को चोंट लगी। बताया जा रहा है कि 100 डायल का वाहन चालक शराब के नशे में था, जो की मौके से फरार हो गया। वाहन में बैठे एएसआई आनंद सिंह मइडा को ग्रामीणों ले घेर लिया और उनके साथ मारपीट भी की गइ, जिसके बाद पुलिस महिला व मृत बालक को लेकर पेटलावद हास्पिटल आए। जहां पर पुलिस कार्रवाई करने का कह रही है, किन्तु महिलाओं के द्वारा अपने परिजनों के आने के बाद कार्रवाई करने का कहा गया। शाम को लगभग 5.30 बजे के लगभग महिला के ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे तब पुलिस के द्वारा उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस थाना रायपुरिया में धारा 304 ए एवं 279, 337 भादवी की धाराओं में अपराध भी पंजीबद्व कर लिया गया है।
फोटो-2
Trending
- जमा राशि व ऋण घोटाले की जाँच की माँग को लेकर ग्रामीणों संग जोबट विधायक ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत श्रद्धालु तिरुपति बालाजी के लिए रवाना
- वरिष्ठ पत्रकार विश्वकर्मा के निवास को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
- जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी खट्टाली पंचायत के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
- सांसद का स्वागत कर मंदिर तक जाने वाला रोड बनाने की मांग की
- सात दिवसीय श्री राम कथा पोस्टर का विमोचन किया
- झाबुआ में लोकायुक्त की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप
- मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 7 गंभीर
- शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए विघ्नहर्ता श्री गणेशजी
- खरडू बड़ी में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव