स्वर्गीय सांसद की पुण्यतिथि समारोह के लिये वार्डवार दायित्व सौंपे गये
झाबुआ। भाजपा नगर मंडल की कार्यकारिणी के बैठक मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित कर 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे सहभागी होने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक मे लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए सकलेचा ने बताया कि 20 जून को शगून गार्डन पर इसी कड़ी में सायंकाल 4.30 बजे नगर मंडल की वृहद बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिलाध्यक्ष, विधायक एवं वृहद बैठक के प्रभारी प्रवीण सुराणा मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 20 जून को आयोजित होने वाली इस बैठक में वार्ड समितियों के सदस्यों, नगर मंडल के समस्त पालक संयोजकों, नगर पालिका के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद, भाजपा के पूर्व व वर्तमान एल्डरमैन, समस्त आजीन सहयोग निधि के सदस्य, समस्त सोसाइटियों के पार्टी प्रतिनिधि, सभी स्िरक्रय सदस्यों, समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को इस महत्वपूर्ण वृहद बैठक मे भाग लेने की अपील की गई है। नगर मंडल के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार 24 जून को पुण्यतिथि समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश्ध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य भी विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। नगर मंडल के अध्यक्ष बबलू सकलेचा, महामंत्री कीर्ति भावसार, ने बताया कि नगर मंडल के सभी 18 वार्डो के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दायित्व सौंपा जा चुका है।
Trending
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग के नाम दिया ज्ञापन
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..