स्वर्गीय सांसद की पुण्यतिथि समारोह के लिये वार्डवार दायित्व सौंपे गये
झाबुआ। भाजपा नगर मंडल की कार्यकारिणी के बैठक मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित कर 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे सहभागी होने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक मे लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए सकलेचा ने बताया कि 20 जून को शगून गार्डन पर इसी कड़ी में सायंकाल 4.30 बजे नगर मंडल की वृहद बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिलाध्यक्ष, विधायक एवं वृहद बैठक के प्रभारी प्रवीण सुराणा मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 20 जून को आयोजित होने वाली इस बैठक में वार्ड समितियों के सदस्यों, नगर मंडल के समस्त पालक संयोजकों, नगर पालिका के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद, भाजपा के पूर्व व वर्तमान एल्डरमैन, समस्त आजीन सहयोग निधि के सदस्य, समस्त सोसाइटियों के पार्टी प्रतिनिधि, सभी स्िरक्रय सदस्यों, समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को इस महत्वपूर्ण वृहद बैठक मे भाग लेने की अपील की गई है। नगर मंडल के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार 24 जून को पुण्यतिथि समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश्ध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य भी विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। नगर मंडल के अध्यक्ष बबलू सकलेचा, महामंत्री कीर्ति भावसार, ने बताया कि नगर मंडल के सभी 18 वार्डो के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दायित्व सौंपा जा चुका है।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े