रोजगार सहायक मुकेश कछालिया की सेवा समाप्त

0

झाबुआ- महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी स्कीम अंतर्गत ग्राम पंचायत झुमका जनपद पंचायत रामा मे संविदा पर पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्री मुकेश कछलिया के विरुद्ध ग्रामवासियों द्वारा 22 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे शिकायत की गई। ग्राम पंचायत झुमका के ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत की जांच कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत रामा से कराई जाने पर, जांच में मुकेश कलछिया, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत झुमका द्वारा अपने परिवार के जॉबकार्ड लगाकर मजदूरी किए बिना ही कुल्ला भूरा के कपिलधारा कूप पर तीन हजार 816 रुपए का आहरण किया जाकर, राशि प्राप्त की जाना सिद्ध हुआ है। प्रकरण में कलछिया को जिपं सीईओ एवं एडिश्नल सीईओ के समक्ष उपस्थित होने हेतु आहुत किये जाने पर, कलछिया द्वारा 30 मई को सक्षम में उपस्थित होकर परिवार के गुजर बसर के लि तीन हजार 816 रुपए का आहरण किया जाना स्वीकार किया गया है। अपने पद का दुरुपयोग करने तथा योजनांतर्गत राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने के कृत्य का दोषी मानते हुये कलेक्टर डॉ अरुणा गुप्ता ने मुकेश कलछिया ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत झुमका जनपद पंचायत रामा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.