झाबुआ। सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में नागरिकों के साथ जिला कांग्रेस द्वारा 1 जून को शांतिपूर्ण तरीके से किए गए विशाल धरना प्रदर्शन से केंद्र एवं राज्य सरकार को मजबूर होकर नेशनल हाइ-वे 59 फोरलेन इंदौर-अहमदाबाद सड़क मार्ग के अधूरे कार्य में 2 लेन कनेक्टिविटी एवं डाईवर्सन, जंक्शन हेतु निविदाएं आमंत्रित की जा रही है। इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 987.24 लाख है साथ ही राज्य शासन द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 59 इंदौर-अहमदबाद मार्ग के 9.50 किलोमीटर से 171 किलोमीटर फोरलाइन निर्माण कार्य की परियोजना के अंतर्गत चार स्थानों बेटमा, उटावाद, सरदारपुर एवं झाबुआ में बायपास निर्मित किए जाने के कारण इन स्थानों पर विद्यमान भीतरी शहर मार्गो को जिनकी कुल लंबाई 26.09 किलोमीटर है। मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने हेतु इन चारों भीतरी शहरी भागों का संधारण मुख्या जिला मार्ग के रूप में किया जाने की अनुमति भी प्रदान की गई, विभाग द्वारा इन हिस्सों के नवीनीकरण हेतु राशि नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से प्राप्त होगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, रतनसिंह भाबर, प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेड़ा, वीरसिंह भूरिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका, डॉ विक्रांत भूरिया, राजेश भट्ट, आशीष भूरिया, हेमचंद्र डामोर, विनय भाबोर, कलावती मेडा, नंदलाल मेड़, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, चंद्रवीरसिंह राठौर, प्रदीप राठौर, मन्नालाल हामड़, वीरेन्द्र मोदी, मानसिंह मेडा, अकमालसिंह डामोर,, गुलाम कादर खान, कालूसिंह नलवाया,बंटू अग्निहोत्री, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, रूपसिंह डामोर, सलेल पठान, केमता डामोर, चंदू पडियार, कैलाश डामोर, कालू मुणिया, पारसिंह डिंडोर आदि ने सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।
Trending
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ