झाबुआ। मनुष्य अपना दुख-दर्द बोलकर बता सकता है, परन्तु मूक प्राणी अपने दुख-दर्द को इजहार नहीं सकते है, ऐसी हालात में हमे उनके प्रति करूणा एवं मैत्री का भाव जगाकर उनके दुख-दर्दों का इलाज कराने के प्रयास निरंतर करना चाहिए। उक्त विचार सदगुरु गौशाला में आयोजित पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में व्यक्त करते हुए पशु-पक्षी मैत्री संघ के संस्थापक यशवंत भंडारी ने कहा कि आज के समय की भीषण गर्मी के कारण पशु-पक्षी बहुत ही परेशान है। पीने का पानी नहीं मिलने के कारण अकाल काल के ग्रास बंद रहे है। हमे प्रकृति को बचाना है तो पशु-पक्षियों को भी बचाना होगा। श्वेतांबर जैन श्रीसंघ के व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता ने कहा कि जीव दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। हमे हमारे धन का सद्पयोग कर मूक प्राणियों की रक्षा करना चाहिए। आपने कहा कि मुनिश्री ऋषभचन्द्र विजयजी मसा ने अपना सारा जीवन मूक प्राणियों की रक्षा एवं गौ-सेवा हेतु समर्पित किया है तथा इनकी प्रेरणा से कई गौशालाओं का सफन संचालन हो रहा है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिह राठौर ने कहा कि आज का पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन बहुत अच्छा प्रयास है और ऐसे प्रयास निरंतर होते रहना चाहिए।
राहत दिलाने के किए जा रहे प्रयास
हम विभाग के माध्यम से इन शिविरों का आयोजन कर इन बिमारी से तत्काल राहत दिलाने के प्रयास कर रहे हैै। पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार षिविर में पूरे समय तक समय देने वाले डॉ. घुरिया का जैन सोष्यल ग्रुप एवं पशु-पक्षी मैत्री संघ की ओर से सम्मान मुकेश रूनवाल, डॉ. प्रदीप जैन, जितेन्द्र शर्मा, अशोक भावसार आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रिंकू रूनवाल का भी बहुमान उदय देखणे एवं पं. जितेन्द्र द्वारा हुआ।
पौष्टिक गौ-आहार खिलाया
इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं द्वारा गौ-षाला में निवासरत सभी गायों को पोश्टीक आहार के रूप में गेहूं की थूली, गुड़ एवं मूंगफली की खल खिलाई गई। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से चन्द्रभाई, जुवानसिंह अमलियार, राजेश, कालूभाई, कृष्णा डामोर ने भी अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान की।
Trending
- डोल ग्यारस पर बड़ी खट्टाली में उमड़ा भक्ति का सैलाब, भगवान चारभुजानाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्त
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- जिम्मेदार इधर ध्यान दो, तिराहे का प्रतीक्षालय कर रहा कीर्तन, कहीं हादसे का कारण न बन जाए
- बड़ी खट्टाली में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, विधायक ने काम रोकने को कहा, जांच की जाएगी
- ऐतिहासिक सम्मान : थांदला के क्रांतिकारी जैन संत आचार्य जवाहरलाल पर डाक टिकट और सिक्का जारी होगा
- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन
- रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा
- जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम
- सामुदायिक भवन का होज दो बार टूट गया, एसडीओ ने कार्रवाई करने की बजाए कहा-ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए कहा है