झाबुआ। अधीक्षकीं को प्रशिक्षण के चौथे दिन छात्रावास अधीक्षकों को उप महाप्रबंधक गेल असीम प्रसाद एवं प्रबंधक अग्निशमन राजिंदर सिंह ने गैस पाइप लाइन की सुरक्षा के सबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में जिले में बिछी गैस पाइप लाइन, गेल इंडिया के संकेतक एवं क्या करे क्या नहीं करे के बारे में बताया गय। इमरजेंंसी के समय की जानी वाली कार्यवाही एवं सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी गई। गैस पाइप लाइन के पास किसी भी प्रकार का खनन एवं निर्माण कार्य करना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण पाइप लाइन के आसपास बिल्डिंग अथवा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य, नहीं करे। किसी भी प्रकार के टैंक, कुआ, कुंड अथवा डेम के लिए खुदाई न करे। कुएं अथवा ट्यूबवेल में ब्लास्टिंग न करे व पौधे न लगाये। इससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है, परिणाम स्वरूप खतरे की संभावना बढ़ जाएगी।
गैस रिसाव की संभावना पर करे सूचित
किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थिति जैसे कि पाइप लाइन में गैस रिसाव आदि की स्थिति में गेल अधिकारियों अथवा पुलिस स्टेशन नियंत्रण कक्ष गेल झाबुआ को 07392-243358, 243559 एवं सुरक्षा कक्ष गेल झाबुआ 07392-243552 तथा रेडियो कक्ष गेल झाबुआ 07392-244582 को तुरंत सूचित करे। अथवा हाल ही में जिले में प्रारंभ हुई 100 अंक डायल योजना में 100 डायल कर पुलिस को सूचित करे।
नुकसान पहुंचाया तो होगी सजा
प्राकृतिक गैस से शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती है लेकिन इसमें सावधानी बरतना चाहिए ताकि आग न लगे, गैस पाइप लाइन को क्षति पहुंचाने के गंभीर परिणाम हो सकते है। यदि कोई व्यक्ति पाइप लाइन को क्षति पहुंचाते पाया जाता है, तो इसकी अनदेखी न करे। तुरंत गेल और स्थानीय पुलिस को सूचित करे। गैस लाइन को क्षति पहुंचाने की कोशिश करने पर 10 साल के कठोर कारावास तथा आर्थिक दंड की सजा हो सकती है।
Trending
- लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन
- जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
- 9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा
- एनएच निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
- पेसा एक्ट के तहत मथना गांव में खदान प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बरझर पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान
- आईटीआई जोबट में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन
- तहसीलदार ने ग्राम धोरट में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया
- युवा दिवस पर युवा रक्तदान समिति छकतला ने रक्तदान शिविर लगाया, 61 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
- झाबुआ में होगा ब्रह्म ज्ञान आत्म कल्याण शिविर, आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, घर-घर जाकर देंगे कार्यक्रम का न्योता
Prev Post
Next Post