झाबुआ। जनसुनवाई में लोगों के भरोसे और उम्मीदों के साथ छलावा किस तरह होता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निपटारा कार्ड पर तारीख बढ़ा दी जाती है। लेकिन मामले का निपटारा नहींहो पाता। ऐसा हीं एक मामला मंगलवार को होनी वाली जनसुनवाई में आया। जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में एक शख्स जहर की बोतल लेकर पहुंचा। पेटलावद के रहने वाले इस शख्स का नाम विक्रम कटारा है। विक्रम कटारा का आरोप है कि वे तीन साल से बीपीएल राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पात्र होने के बाद भी उनका बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है जिसके चलते वे शासन की कई योजनाओं से वंचित हैं वहीं आईएसडीपी योजना के तहत मलिन बस्ती में मकान आवंटन को लेकर भी वे शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जांच के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। पेटलावद में मलिन बस्ती में अपात्रों को मकान दिए गए हैं। वहीं जिन लोगों को मकान आवंटित किए गए उन्होंने किराये पर दे दिये हैं। प्रशासन केवल कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती दिख नहीं रही है। विक्रम कटारा का कहना है कि हक की लड़ाई-लड़ते वे पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। ऐसे जहर में खाने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं बचा है। विक्रम ने 2013 में बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था लेकिन अब तक भटक रहा है। इसके लिए विक्रम कई जगह आवेदन भी दे चुके हैं ऐसे में विक्रम का कहना है कि जनसुनवाई नाम की इसके लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
Trending
- पेटलावद में गवली समाज द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- अखिल भारतीय गुजराती बलाई समाज युवा संघ का दीपावली मिलन समारोह करडावद मे संपन्न
- दो युवाओं का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन, परिवार में खुशी की लहर
- फांसी के फंदे पर लटका मिला बालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- जनजातीय गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक, पटेल, पुजारा और चौकीदार सम्मेलन पर भी हुई चर्चा
- फ्लोरोसिस से बचाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी बनी शो पीस
- दर्दनाक हादसा : 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा