रानापुर से के. नाहर की रिपोर्टः आखिरकार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्स रे मशीन आ ही गई। हालांकि मशीन फिट करने इंजीनियर दो तीन बाद आने वाले है उसके बाद ही लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा। ज्ञात रहे अस्पताल की पुरानी एक्स रे मशीन गत दो वर्षो से बंद पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग ने उसकी मरम्मत का एस्टिमेट बनवाया तो वह बहुत ज्यादा का आया।ऐसे में विभाग ने पुरानी की जगह नई एक्स रे मशीन लगाने का फैसला लिया था।प्रक्रिया में लंबा समय लग गया।लोगों को एक्स रे करवाने के लिए झाबुआ या दाहोद जाना पड़ता था। एक्स रे तकनीशियन भी 2 वर्षो से बिना काम के परेशान हो रहा था।
शुक्रवार को नई एक्स रे मशीन और पार्ट्स लेकर ट्रक अस्पताल पहुंचा वैसे ही यहाँ सभी के चेहरे खिल उठे। नई मशीन 300 मि मि क्षमता की है।आधुनिक तकनीक से बनी इस मशीन से लिए एक्स रे की क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है।हालांकि यह कम्प्यूट राइज्ड नही है परन्तु फिर भी इसकी गुणवत्ता हाई क़्वालिटी की है।