कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

0
 उपस्थित बच्चे एवं समाज जन।
उपस्थित बच्चे एवं समाज जन।
 बच्चों को शिल्ड प्रदान करते हुए अतिथि।
बच्चों को शिल्ड प्रदान करते हुए अतिथि।

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
अखिल भारतीय लबाना समाज के बैनर तले लबाना समाज विकास समिति की राज्य इकाई मध्यप्रदेश रम्भापुर द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में निवासरत लबाना समाज के 10वीं-12वीं उत्तीर्ण बच्चों को अपने भविष्य मे कौन सा विषय चयन करना इस हेतु कॅरियर मार्गदर्शन हुआ जिसमे मध्यप्रदेश आगर मालवा, भोपाल, रतलाम, झाबुआ जिले के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण बालक बालिकाओं द्वारा अपने अभिभावकों के साथ इस आयोजन में शामिल हुए। इस आयोजन में लबाना समाज द्वारा कॅरियर मार्गदर्शिका पत्रिका का विमोचन किया गया, जिसमें 12वीं तथा स्नाकोत्तर के बाद किस क्षेत्र मे रोजगार मिल सके तथा किस क्षेत्र में पढ़ाई की ओर अग्रसर होना व चार्ट द्वारा समाज के विषय विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया जिससे कॅरियर चुनने में सहूलियत हो।
समाज के विशेषज्ञो द्वारा दिया गया मार्गदर्शन-
लबाना समाज के प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वाले तहसीलदार रमेश खतेडिय़ा द्वारा आई एस एवं आइपीएस में कैसे तैयारी करने के बाद मार्गदर्शन दिया वही कृषि क्षेत्र में प्रो. टिकमसिंह भरपोड़ा एवं राजू खतेडिय़ा द्वारा कृषि विषयों में कॅरियर की संभावना के बारे में बताया। वही टेनिक्कल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सुरेन्द्र दातला एवं मार्केटिंग के क्षेत्र के लिए सुरेन्द्र हाडा तथा मेडिकल के क्षेत्र मे जाने के लिए डॉ. वनराज हाडा, फार्मेर्सी के लिए मुकेश झाड़ तथा पत्रकारिता के क्षेत्र मे जाने के लिए भूपेन्द्रसिंह नायक द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
शिल्ड- प्रशंसा पत्र से किया सम्मान –
वर्ष 2014 एवं 15 के प्रथम श्रेणी मे 10 वी 12 वी एवं स्नाकोत्तर के बच्चों को समाज के द्वारा शिल्ड एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं झाबुआ जिले मे लबाना समाज के बच्चों द्वारा काफी संख्या मे प्रथम क्षेणी में उत्तीर्ण होकर लबाना समाज को गौरान्वित किया। जिसके बच्चों एवं बडों द्वारा काफी प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में रंभापुर क्षेत्र के अलावा पिटोल, राणापुर, टांडी, भमोरी, सजेली, झायड़ा, कोदली आदि की गांवों के ग्रामीण एवं बच्चों के साथ राजस्थान समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणजीतसिंह एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक तथा रंभापुर के प्रहलाद नायक, रामसिंह मेरावत, फतेसिंह वांगडिय़ा, भारतसिंह कटारा, सोहनसिंह कुण्डल, बाबूसिंह हाडा, डॉ निर्मल भरपोडा, राजू साबलिया, कमलेश दातला, प्रवीण दातला, मांगीलाल नायक एवं समस्त समाज के सम्मानीय जनों की उपस्थिति में सादगी पूर्ण भव्य आयोजन रहा। इस कार्यक्रम के कटारा टोड़ी के युवाओं की विशेष भूमिका रही। इस कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल झाड़़ एवं राजेन्द्र पडवाल द्वारा तथा आभार नवलसिंह घोषित द्वारा माना गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.