कल तलब होगा एसडीएम कोर्ट में अवैध खनन करने वाला ठेकेदार

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
मोहनकोट से जामपाडा सेमलकुंडिया होकर मोरझरिया तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्धारा नीमच के ठेकेदार महेश पाटीदार कन्ट्रक्शन से सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, यहां ठेकेदार ने शासकीय जमीन पर से बिना अनुमति के बिना कोई राजस्व चुकाए भारी मात्रा मे मुर्रम का अवैध खनन कर सड़क पर बिछाया है। झाबुआ लाइव ने लिंक के जरिए इस अनियमितता ओर अवैध खनन की खबर को 17 मई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद पेटलावद एसडीएम सीएल सोलंकी के निर्देश पर हल्का नंबर 29 के पटवारी ने जांच की थी। पटवारी की पंचनामा रिपोर्ट के आधार पर यहा से शासकीय जमीन से भारी मात्रा मे अवैध खनन करना पाया गया पेटलावद एसडीएम ने ठेकेदार को दस लाख अस्सी हजार रूपये का दंड आरोपित किए जाने हेतु 30 मई को ठेकेदार महेश पाटीदार को मय दास्तावेज के साथ तलब किया है। अब देखना यह हे महेश पाटीदार द्वारा शासकीय जमीन से बिना अनुमति से राजस्व चुकाए बिना किए अवैध खनन पर पेटलावद एसडीएम कितना अर्थदंड लगाते हैं।
ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान
ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान हो रहे मार्ग पर होली पूर्व बिछाई गिटटी पर अब तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को यहा से गुजरने मेें कठिनाई हो रही है। बीते 15 से 20 दिनों में बारिश होने की संभावनाए जताई जा रही है, समय पर बारिश पूर्व डामरीकरण नहीं करवाया जाता है, तो बारिश में यहां के ग्रामीणों की समस्या ओर अधिक बढ़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.