झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सच्चा मुसलमान वह है जो नफरत से दूर रहे। एक-दृसरे की मदद करें ताकि गलत वातावरण को बदला जा सके। हिंदुस्तान की पहचान पगड़ी है, अन्य देशों की तुलना में हिंदुस्तानी मुसलमान अधिक खुश है, जिस प्रकार उर्दू सीखना जरूरी है उस प्रकार हिंदी भी जरूरी है। देश में हर 12 किलोमीटर पर बोली बदल जाती है, खान-पान बदल जाता है फिर भी एकता है। समाज को शिक्षित करा होगा। बेटियां शिक्षित होगी तो देश तरक्की करेगा। यह बाते सागरकुटी से आए हजरत ईनामुला साहब ने कही। वे गुरुवार रात को पंपावती नदी के तट पर स्थित हजरत ओढ़ी वाले दाता (रेअ) के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर तकरीर में बोल रहे थे। आपने कहा कि आतंवाद के खिलाफ सभी मुसलमानों को खड़ा होना हागा। इसके लिए समाज को शिक्षित करना होगा। बेटियां शिक्षित होगी तो देश तरक्की करेगा। शहर के ईमाम अब्दुल खालिक साहब ने शहर के इमाम अब्दुल खालिक साहब ने भी तकरीर में कहा मुसलमान पूरी दुनिया में दूसरी कौमों के साथ मोहब्बत पैदा करने का काम कर रहे हैं। दुनिया में बेचैनी का हाल और खुशियां कैसे आती हैं इसका रास्ता बता रहे हैं। दुनिया में दौलत ही सब कुछ नहीं, बल्कि इंसानियत ही सबसे बड़ी दौलत हैं। तकरीर में पूरे समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तकरीर के बाद सामुहिक रूप से सलाम पढ़ा गया। इसके बाद फातेहा पढ़ी गई जिसमें विश्व में भाईचारे की मिसाल बना रहे, इसके लिए दुआएं की गई।
सरकार की शान में पेश किए यह शेर-
– की मोहम्मद से वफा से तो हम तेरे हैं, यह जमीन क्या चीज है लौहो कलम भी तेरे हैं। -अल्लाह भी रसूल का ये जन्नत भी रसूल की, दोजख में कैसे जाएगी उम्मत रसूल की।
सौहार्द का दे रहे परिचय
बाबा की दरगाह पर जहां सैकड़ों मुसलमान अकीदतमंद पहुंच रहे हैं। वहीं वर्षो पुरानी इस दरगाह पर नगर के हिंदू समाज की आस्था भी कायम है और उर्स के मौके पर बाबा की दरगाह में हिंदू समाज के दर्शनार्थी भी पंहुचकर दुआएं कर रहे है। उर्स कमेटी के द्वारा दरगाह के साथ ही पास में स्थित भैरवनाथ एवं खेड़ापति मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजा की गई है, जो नगर में सामाजिक सौहार्द का परिचय दे रही है।
Trending
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
Prev Post