नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
आज शाम में शहर की बसंत कॉलोनी में रहने वाली महिला बिंदु पति किशोर सोनी ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली , सूत्रों के अनुसार महिला विगत कई समय के कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी और अनुमान लगाया जा रहा कि महिला के इस तरह का कदम उठाने का कारण ये ही हो हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है , कल सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।