Trending
- एलआईसी अभिकर्ताओं ने नथानिएल को दी श्रद्धांजलि, ज्ञापन सौंप मुआवजा देने की मांग की
- निजी बस चालक परिचालक संघ ने किया बस स्टैंड पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया
- क्रेटा कार में किया जा रहा था शराब का अवैध परिवहन, 1 लाख की अवैध शराब जब्त
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
अलीराजपुर जिले के गुजरात से सटी दुर्गम ” काछला” पंचायत के पांच गांवों मे आजादी के 69 साल बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बिजली पहुंच गई है बिजली आने से उत्साहित ग्रामीणो कल शाम उत्सव मनाया ओर बिजली के ” ट्रांसफाम॔र” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर उसकी पूजा की ओर प्रधानमंत्री के चित्र को सांकेतिक ” जलेबीया” खिलाई गयी । बाद मे प्रसाद के रुप मे जलेबीया सभी ग्रामीणो ने खाई ओर परंपरागत ढोल मांदल बजाकर ग्रामीणों ने उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
ग्रामीणों के इस उत्सव के साथ ही अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चोहान एंव जोबट विधायक माधोसिंह डावर भी शामिल हुऐ ओर ग्रामीणों को बिजली आने की बधाई देते हुऐ आश्वासन दिया कि पंचायत मे शीघ्र ही सडक , होस्टल आदि की सुविधा कर दी जायेगी । काछला के युवक ” रविंद्र बामनिया” ( 20 ) ने बताया कि हमारी ” काछला” पंचायत मे पांच गांव आते है जिसमे काछला , चिमाटा, हरोड , धक्कापुरा” एंव घुट ” शामिल है आजादी के बाद से बिजली को तरह रहे थे मजबूरी मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमने विगत 11 फरवरी को चिट्ठी लिखी थी कि या तो हमे बिजली – सडक जैसी सुविधाए दीजिये या फिर पंचायत से सटे गुजरात राज्य को सोंप दीजिए जहां सभी बुनियादी सुविधाए मिलती है ।
Prev Post