झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मे नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र नम्य बरमेचा ने जिले की मेरिट दूसरे स्थान पर आकर नगर व जिले का नाम रोशन किया। वही नगर के कई प्रतिभावान होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार अंक अर्जित किए। नगर के अन्य होनहार भी जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो इस प्रकार है-
नाम स्कूल प्राप्तांक प्रतिशत में
जूही नागर अणु पब्लिक स्कूल 94.16
सारांश श्रीमाल संस्कार पब्लिक स्कूल 93.6
गमंशा जैन अणु पब्लिक स्कूल 93.5
नवधा रुनवाल अणु पब्लिक स्कूल 93.16
अमरदीप झाला अणु पब्लिक स्कूल 92.8
दिव्येश शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल 92.16
इशिका छाजेड़ संस्कार पब्लिक स्कूल 91.6
तुषार राठौर अणु पब्लिक स्कूल 91.33
राजेश खपेड़ संस्कार पब्लिक स्कूल 90.1
यश नागर अणु पब्लिक स्कूल 90
श्रेया महता अणु पब्लिक स्कूल 89.33
हर्ष शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल 89.33
मुस्कान गादीया अणु पब्लिक स्कूल 87.5
अर्पिता जाल संस्कार पब्लिक स्कूल 87
गोल्डी शाहजी संस्कार पब्लिक स्कूल 87
निकिता बारिया संस्कार पब्लिक स्कूल 86
प्रवीण गोस्वामी संस्कार पब्लिक स्कूल 85.6
शुभम टेलर संस्कार पब्लिक स्कूल 85.15
नेहा भटेवरा शा.कन्या उमावि 85.66
Trending
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ