झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मे नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र नम्य बरमेचा ने जिले की मेरिट दूसरे स्थान पर आकर नगर व जिले का नाम रोशन किया। वही नगर के कई प्रतिभावान होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार अंक अर्जित किए। नगर के अन्य होनहार भी जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो इस प्रकार है-
नाम स्कूल प्राप्तांक प्रतिशत में
जूही नागर अणु पब्लिक स्कूल 94.16
सारांश श्रीमाल संस्कार पब्लिक स्कूल 93.6
गमंशा जैन अणु पब्लिक स्कूल 93.5
नवधा रुनवाल अणु पब्लिक स्कूल 93.16
अमरदीप झाला अणु पब्लिक स्कूल 92.8
दिव्येश शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल 92.16
इशिका छाजेड़ संस्कार पब्लिक स्कूल 91.6
तुषार राठौर अणु पब्लिक स्कूल 91.33
राजेश खपेड़ संस्कार पब्लिक स्कूल 90.1
यश नागर अणु पब्लिक स्कूल 90
श्रेया महता अणु पब्लिक स्कूल 89.33
हर्ष शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल 89.33
मुस्कान गादीया अणु पब्लिक स्कूल 87.5
अर्पिता जाल संस्कार पब्लिक स्कूल 87
गोल्डी शाहजी संस्कार पब्लिक स्कूल 87
निकिता बारिया संस्कार पब्लिक स्कूल 86
प्रवीण गोस्वामी संस्कार पब्लिक स्कूल 85.6
शुभम टेलर संस्कार पब्लिक स्कूल 85.15
नेहा भटेवरा शा.कन्या उमावि 85.66
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया