प्रभारी कलेक्टर ने वाटरशेड योजनाओं का लिया जायजा

0

झाबुआ। जिले में संचालित एकीकृत जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत परियोजनाओं 10 झाबुआ विकास खंड में कराये गये कार्य एवं प्रगतिरत कार्यो का भ्रमण किया गया है।भ्रमण के दौरान योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 में प्रारम्भिक कार्यकलाप के तहत् निर्मित स्टाप डेम का निरिक्षण किया गया। स्टाप डेम के उपयोगकत्र्ता दल से उक्त संरचना के उपयोग के संबंध में चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा उक्त संरचना के अलावा ग्राम 6-7 स्टाप डेम निर्माण की मांग की गई जिसे कलेक्टर द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी वर्ष में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वाटरशेड योजना अंतर्गत माह दिसंबर 2015 में टेऊलिस बाडी कुल 21 हजार 600 रूपये से तैयार की गई जिससे कृषक तारसिंह खीमा द्वारा अप्रैल तक 11 हजार रुपए की आय प्राप्त कर ली है तथा वर्तमान में गिलकी-तुरई तथा बैगन की फसल खेत से तैयार है। जिससे आगामी मौसम में आय प्राप्त हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.