झाबुआ लाइव डेस्क। सकल व्यापारी संघ झाबुआ का प्रतिनिधि मंडल एसपी संजय तिवारी से मिला। इस दौरान उन्हें शहर में बढ़ रहीं चोरियों की वारदातों से अवगत करवाया गया। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में एसपी द्वारा जिलेवासियों में अपराधों में कमी लाने के लिए आवश्यक सहयोग की अपील की गई एवं विभिन्न सावधारियां बरतने का जिलेवासियों से आग्रह किया गया। एसपी तिवारी ने बताया कि पुलिस और जनता का एक समान लक्ष्य है, एक सुरक्षित समाज, किन्तु यह कार्य पुलिस केवल जनता के सहयोग से ही कर सकती है, जो समय-समय पर पुलिस को सुरक्षा की प्राथमिकताएं बताने के साथ-साथ उसका हल भी बताती है। उन्होंने बताया कि जिले की पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति कटिबद्ध होते हुए जिले को सबसे अच्छा और सुरक्षित स्थान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
ये दिए सुझाव
एसपी द्वारा जो सुझाव दिए गए है उसमें कुछ महत्वपूर्ण सुझावों में अपने मौहल्लों एवं कॉलोनी में घूमते किसी अजनबी या संदिग्ध की सूचना तत्काल पुलिस को देने, घर पर नौकर रखने से पहले उसके संबंध में पूरी जांच-पड़ताल करने, रात्रि में सोने से पहले घर के दरवाजे-खिड़की मजबूती से बंद करने, घर के चारों ओर प्रकाष की समुचित व्यवस्था करने, घर से बाहर जाने पर पड़ौसी को इसकी जानकारी देकर जाने, घरों में आवष्यक रूप से कुत्ता पालने, निजी तौर पर चौकीदार रखने, घरों के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर चैनल गेट लगाकर और डोर लॉक लगाने, किसी छीपे हुए स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, घरों में ज्यादा नकद पैसा एवं जेवरात नहीं रखने, घर को लॉक करने के दौरान घर के बाहरी हिस्से के एक या दो कमरे की लाइट जलाकर रखने, मोहल्ले या कॉलोनी में सुरक्षा समिति के गठन में पुलिस को सहयोग एवं प्रोत्साहन देने, वाहनों की डिक्की या कार में पैसों को असुरक्षित न रखे, लॉक लगाकर रखने, वाहन के साथ समस्त मूल दस्तावेज रखने, चारपहिया वाहन के मालिक द्वारा अपने वाहन के लिए चालक या परिचालक को रखने से पूर्व उसका पूरी तरह वैरीफिकेशन करने आदि सावधानियां बरतने की अपील पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से की गई है। इसके साथ ही अपराध या अपराधियों की सूचना तत्काल जिले के संबंधित थानों एवं चौकियों पर दूरभाश एवं प्रभारी के मोबाइल पर देने की बात कहीं गई। प्रतिनिधिमंडल की एसपी तिवारी से करीब एक घंटे चर्चा हुई। व्यापारियों ने भी अपराध संबंधी घटनाओं पर अपने विचार रखे एवं किस तरह अपराधों में कमी लाई जा सकती है, इसके संबध में सुझाव दिए। इस दौरान एसडीओपी झाबुआ एसआर पुरोहित एवं थाना प्रभारी अनिलसिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
Trending
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की