झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलोदा बड़ा का मामले सामने आया है जहां पर ग्राम के पटेल व पूर्व उपसरपंच और वर्तमान उपसरपंच पति के साथ में ग्रामवासियों ने उठाई आवाज जो कि सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण सभी ग्रामवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी रोड पर बह रहा है जिसके चलते पूर्व में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा हर ग्रामसभा में की गई नाली की मांग। मगर आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया कि सरपंच सचिव हमारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है जो हमारी मजबूरी है कि जो हमें रोड पर बह रहे गंदे पानी पर से रोज निकलना पड़ता है। लेकिन क्या करें कईं वर्षों से हम गांव में नाली बनाने की मांग को लेकर सवाल खड़े करते रहे। मगर हमारी बात कोई सुनने को ही तैयार नहीं है। ग्रामवासी अमरसिंह झाड़ ग्राम पटेल, उपसरपंच पति जसवंत झाड़, पूर्व उपसरपंच जसवंत घोती, जयदीप नायक, बहादूरसिंह नायक, विजय नायक, जिग्नेश नायक मौजूद थे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार –
हमारे द्वारा नाली की मांग कर चुके हैं नाली का बजट आएगा तो हम नाली बनवा देंगे। आप हमारी पंचायत के पीछे क्यों पड़े हो, हमारी पंचायत से आपको क्या लेना-देना है क्यों हमें बार-बार परेशान करते हो।
– पति नाथूसिंह निनामा, सरपंच पिपलोदा बड़ा।
नाली के लिये हमने प्रस्ताव बनाकर दे दिया है एक-दो माह में नाली का काम चालू हो जाएगा। आप हमारी पंचायत के पीछे क्यों पड़े हो।
– राधा सिंगाडिय़ा, सचिव, पिपलोदा बड़ा।
Trending
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
- उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाईव प्रसारण देखा गया
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस