बामनिया, हमारे प्रतिनिधिः स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे देश में सरकार जागरूकता अभियान चला रही है। ऐसे में अब महाशय धर्मपाल (एमडीएच) स्कूल के छात्र भी इस नेक अभियान से जुड़ गए है। उन्होंने गुरूवार को जनजागरूकता लाने के साथ बीमारी के बचाव के लिए निशुल्क दवाई का वितरण भी किया।
नगर के मुख्य चौराहे पर एमडीएच स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुरूवार को दोपहर एक से तीन बजे तक निशुल्क दवाई का वितरण किया। इस दौरान वह इस बीमारी से बचाव का संदेश भी दे रहे है।
छात्र-छात्राओं की इस पहल का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया। उन्होंने इसे नेक पहले बताया और कहा कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि केवल सतर्कता बरतने की जरूरत है।