झाबुआ। मप्र सरकार भोपाल के प्रधान सचिव ऊर्जा आइसीपी केसरी, आइएएस ने 10 मई को झाबुआ कम्प्रेसर स्टेशन का भ्रमण किया। कम्प्रेसर स्टेशन में उन्होंने विशेष रूप से कंट्रोल रूम का मुआइना किया। कंट्रोल रूप में चर्चा के दौरान उनको असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक ओएंडएम प्रभारी अधिकारी के द्वारा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने गेल के लिए अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव भी दिए। उसके पश्चात कार्यालय में एक बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में प्रभारी अधिकारी ने एचवीजे डीवीपीएल पाइप लाइन नेटवर्क के ओएंडएम में झाबुआ कम्प्रेसर स्टेशन की भूमिका के बारे में उनको अवगत कराया। गेलए झाबुआ की इआरडीएमपी तथा उसके महत्व के बारे में भी उनको जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान पाइप लाइन प्रणाली की डिजाइन तथा निर्माण में अपनाई गई विभिन्न डिजाइन मानकों के बारे में भी चर्चा की गई। पाइप लाइनों की मैप के द्वारा उनको गेल की देशव्यापी विभिन्न पाइप लाइनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। देशव्यापी पाइप लाइनों के बारे में असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक ओएंडएम प्रभारी अधिकारी के बताया कि पाइप लाइन प्रणाली की संरक्षा और सुरक्षा तथा जनसमुदाय एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि यह सत्य है कि ग्रामीण लोग पाइप लाइन आरओयू में क्या करें तथा क्या नहीं करें के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं। उनको बताया कि जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों तथा थाना प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन के प्रतिनिधियों एवं ग्राम सरपंच के सहयोग से शासकीय विद्यालयों में ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, ग्रामवासी तथा भू-स्वामी भाग लेते हैं। इस दौरान उन्होंने गेल के प्रयासों की सराहना की।
Trending
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान